यूपी के ‘बाबा’ घंटी बजवा रहे, नौकरी लेने लोग बिहार आ रहे- तेजस्वी

Tejashwi in Darbhanga

कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे तेजस्वी(बाएं), संबोधित करते डिप्टी सीएम(दाएं)।

Share

Tejashwi in Darbhanga: दरभंगा में नोनिया समाज महासम्मेलन का आयोजन किया गया। “जितनी हमारी आबादी, उतनी हमारी भागीदारी” नारों के साथ मेडिकल ग्राउंड में नोनिया, बिन्द, बेलदार अतिपिछड़ा समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया। इस दौरान अपने संबोधन में तेजस्वी ने भाजपा को सबसे झूठी पार्टी करार दिया।

Tejashwi in Darbhanga: बोले, भाजपा सिर्फ लड़ाई कराती

बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव, पिछड़ा वर्ग व अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री अनिता देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। नोनिया समाज द्वारा पाग, माला और चादर से अतिथियों को सम्मानित किया गया। महासम्मेलन के सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, भाजपा सिर्फ लड़ाई दंगा करती है।

Tejashwi in Darbhanga: ‘मंदिर और मस्जिद से नहीं भरता पेट’

वह बोले, अब तो यूपी के लोग कहते हैं की वहां के मुख्यमंत्री जो बाबा हैं, वो सिर्फ घंटी बाजवा रहे हैं। नौकरी लेने बिहार ही आना पड़ रहा है। तो समझिए घंटी बजाने से पेट भरने वाला है क्या। आप सब लोग इनकी अफवाहों पर ध्यान नहीं दीजिए। मंदिर और मस्जिद से पेट नहीं भरता है। भगवान की अर्चना मन से होती है। ये सब दिखावटी करते हैं।

Tejashwi in Darbhanga: ‘शुरू से की जातीय जनगणना की मांग’

तेजस्वी बोले, टीका लगा के भगवा पहना के हो हल्ला करने से नहीं होता है। मन में भगवान हों और समाज में शांति हो। कोई धर्म नहीं सिखाता है आपस में बैर करना। गाना तो आपलोग सुने होगे। वह बोले, हम लोगों की शुरू से ही मांग रही है कि जाति आधारित गणना की जाए। हम लोगों ने जाति आधारित गणना और सर्वेक्षण करवाया है और जिसका आंकड़ा जारी किया गया है। सभी जाति में गरीब हैं और सभी लोगों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं।

‘पिछड़ों को मुख्य धारा में लाने की कोशिश’

उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश की गई। जब हम नेता विरोधी दल थे तो हमने इस चीज को लेकर प्रस्ताव रखा था और नीतीश कुमार ने महानता दिखाते हुए हमारी बातों को सुना था। 84-85 प्रतिशत पिछड़ा और अति पिछड़ा के जो लोग हैं उनका आंकड़ा अब सामने आ गया है। जो पिछड़े हैं उन्हें मुख्य धारा में लाने की कोशिश की जाएगी।

रिपोर्टः एमएच खान, संवाददाता, दरभंगा, बिहार

ये भी पढ़ें: आस्था या अंधविश्वासः हाजीपुर के कोनहारा घाट पर लगता भूतों का मेला!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें