Alligation: नाबालिग को घर से बुलाकर ले गया फिर गोली मार दी
Teenagers Killed in Begusaray: बेगूसराय में घर से बुलाकर एक 16 साल के नाबालिक बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव के दियारा क्षेत्र की है।
Teenagers Killed in Begusaray: रविवार देर शाम मिली सूचना
बताया जाता है कि छर्रा पट्टी गांव निवासी कपिल देव यादव के 16 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार को गांव के ही नरेंद्र यादव का पुत्र भोला यादव 3 दिन पूर्व घर से बुला कर दियारा क्षेत्र ले गया था। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। रविवार देर शाम दियारा क्षेत्र में गोली मारकर उसकी हत्या करने की सूचना परिजनों को मिली। इसके बाद देर शाम परिजन दियारा क्षेत्र पहुंचे तो वहां शिवम कुमार का शव मिला। उसके सिर में गोली लगी थी।
परिजनों के पहुंचने पर आरोपी फरार
आरोप है कि घटनास्थल पर भोला यादव राइफल लेकर टहल रहा था। परिजन जब घटना स्थल पहुंचे तो भोला यादव राइफल के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।
पूर्व से दोनों परिवारों के बीच विवाद की बात
अब पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं बताया जा रहा है कि पूर्व से दोनों परिवारों के बीच विवाद था लेकिन इसके बावजूद शिवम कुमार को भोला यादव दियारा क्षेत्र बुलाकर ले गया था और घर के लोग निश्चिंत थे, यह हैरानी की बात है। शिवम के न लौटने पर पुलिस को सूचना भी नहीं दी गई।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Bihar: रफीगंज में शुरू हुआ एकात्मता एक्सप्रेस का ठहराव, लोगों में खुशी
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar