25,000 रुपए के बजट में खरीदें शानदार कैमरा वाला यह स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Technology Updates
Technology Updates: अगर आप मिड-रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो नए साल पर Google Pixel फोन खरीदने का यह बेहतरीन मौका हो सकता है। शानदार कैमरा और क्लीन एंड्रॉयड अनुभव के लिए मशहूर Google Pixel 7a अब 25,000 रुपए से भी कम में उपलब्ध हो सकता है।
फ्लिपकार्ट पर इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत छूट के बाद 26,999 रुपए है। लेकिन, फ्लिपकार्ट के खास ऑफर्स का लाभ उठाकर आप इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
ऑफर्स की बात करें तो, यदि आप HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको 3,000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन के बदले आपको 25,650 रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। हालांकि, यह छूट आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है।
स्मार्टफोन के फीचर्स
इस फोन में 6.1 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जो शानदार व्यूइंग अनुभव देती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें गूगल का टेंसर G2 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी की बात करें तो इसमें 4,300 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो दिनभर चलने की क्षमता रखती है। यदि आप एक प्रीमियम और परफॉर्मेंस से भरपूर स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो यह डील आपके लिए परफेक्ट हो सकती है।
यह भी पढ़ें : ‘देवा’ मेकर्स ने रिलीज किया फिल्म का पहला पोस्टर, शाहिद कपूर के पीछे नजर आए अमिताभ बच्चन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप