Advertisement

Whatsapp Feature: अब वीडियो कॉल करने का एक्सपीरिएंस होगा दो गुना, बस करना होगा यह काम

video and audio sharing feature on whatsapp how to use details news in hindi
Share

Whatsapp Upcoming Feature 2024

Advertisement

Whatsapp चलाने वाले यूजर्स के लिए कंपनी ने एक शानदार अपडेट ऐप में जोड़ा है। आपको बता दें कि इस अपडेट को इस से पहले Ios डिवाइस में पेश किया गया है। लेकिन अब इसे एंड्रायड(Whatsapp Upcoming Feature 2024) में भी कंपनी ने लॉन्च कर डाला है। ऐसे में अगर आप भी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें।

Advertisement

ऐसे हुई फीचर की पुष्टी

व्हाट्सऐप पर निरंतर नजर बनाए रखने वाली कंपनी WabetaInfo द्वारा इस फीचर को स्पॉट किया गया है। यूजर्स को अब ऐप में कॉल के दौरान वीडियो और ऑडियो शेयर करने की सुविधा दी जा रही है। हालांकि इस से पहले आपके पास इस सुविधा का लाभ उठाने का कोई विकल्प नहीं था। लेकिन इस अपडेट के बाद अब आप ऐसा करने में सक्षम होने वाले हैं।

कैसे करेगा फीचर काम

इस फीचर के बारे में मिली जानकारी के अनुसार आप इसका इस्तेमाल केवल तभी कर पाएंगे। जब यूजर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग को ऑन करेंगे। वहीं ऑडियो कॉल में आप इस फीचर को यूज नहीं कर पाएंगे। इसी फीचर से संबंधित WabetaInfo की ओर से एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है।

कंपनी ने किया स्क्रीनशॉट शेयर

कंपनी द्वारा शेयर किया गए स्क्रीनशॉट में इस बात की जानकारी सामने आई है कि यह फीचर दोनो ही डिवाइस के लिए यानी एंड्रायड और आईओएस के लिए काम करने वाला है। ऐसे में अगर आपके पास ऐप्पल है या फिर एंड्रायड फोन तब भी फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। आपको बता दें कि कुछ लोगों द्वारा काफी समय से इस फीचर की मांग की जा रही थी। जिसे अब कंपनी ने पूरा कर दिया है।

यह भी पढ़े: Louis Vuitton Earbuds: इंटरनेट पर तेजी से हो रहे वायरल, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान! जानें खूबियां

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें