Advertisement

WhatsApp: अब डिसअपीयरिंग मैसेज को भी कर पाएंगे Save, जानें कैसे

Share
Advertisement

वॉट्सऐप(WhatsApp) दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। करोड़ों में यूजर्स होने के पीछे एक बड़ा कारण है इसका बेहद आसान इंटरफेस होना। वॉट्सऐप इतना आसान है कि एक बच्चे से लेकर एक बुजुर्ग इंसान तक आसानी से चला सकता है। इस बीच वॉट्सऐप ने एक गजब का फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर का नाम है कीप इन चैट। इसकी मदद से आप जरूरी मैसेज को फ्यूचर के लिए सेव कर सकते हैं।

Advertisement

सेंडर के पास पहुंचेगा नॉटिफिकेशन

मेटा ने शुक्रवार को अपने वॉटसऐप प्लेटफॉर्म पर कीप इन चैट फीर रिलीज किया। इसकी मदद से अगर आपको कोई डिसअपीयरिंग सेटिंग के साथ कोई मैसेज करता है तो आप उस मैसेज को भविष्य के लिए सेव कर पाएंगे। हालांकि इसमें भी मैसेज को सेव करने से पहले सेंडर को नॉटिफिकेशन जाएगा और सेंडर ही यह तय करेगा कि इसे सेव किया जा सकता है या नहीं।

मिलेगी एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन लेयर

कंपनी के इस फीचर से अब लोगों को प्राइवेसी की एक एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिल जाएगी। इससे मैसेज गलत हाथों में पड़ने से भी बचेंगे। जब कोई मैसेज को सेव करेगा तो सेंडर को सूचित किया जाएगा और सेंडर के पास निर्णय को वीटो करने की क्षमता होगी। व्हाट्सएप ने कहा कि अगर आपने फैसला किया है कि आपका मैसेज दूसरों के द्वारा नहीं रखा जा सकता है, तो आपका निर्णय अंतिम है, कोई और इसे नहीं रख सकता है और टाइमर समाप्त होने पर संदेश हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Whatsapp से मैसेज भेजने के बाद एडिट कर सकेंगे यूजर्स, सबसे पहले iOS यूजर्स को मिलेगा फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *