Advertisement

यूजर के लिए ये नया फीचर ला रहा WhatsApp, नहीं मिस होगा जरूरी मैसेज

Share
Advertisement

यदी आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके लिए ही है। चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हुए आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा जब आप रीड, अनरीड, ग्रुप और इंडिविजुअल मैसेज के बीच जरूरी मैसेज मिस कर गए हों।

Advertisement

जल्द आएगा चैट फिल्टर फीचर

अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो अब ऐसा नहीं होगा। वॉट्सऐप पर यूजर का कोई भी जरूरी अपडेट मिस न हो, इसके लिए कंपनी चैट फिल्टर लाने पर काम कर रही है। वॉट्सऐप के हर अपडेट की जानकारी देने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप पर वेब यूजर्स के लिए चैट फिल्टर को रोलआउट किया जा रहा है।

क्या है चैट फिल्टर फीचर

चैट फिल्टर के साथ वॉट्सऐप यूजर को वॉट्सऐप की सारी चैट्स एक साथ नजर आने की जगह अलग-अलग कैटेगरी में नजर आएंगी। वॉट्सऐप पर अभी Chats टैब के साथ रीड-अनरीड ही नहीं, ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स भी नजर आती हैं।यही वजह है कि चैट की एक लंबी लिस्ट के बीच कई बार कुछ मैसेज नजर से बच जाते हैं। चैट फिल्टर के साथ यूजर वॉट्सऐप चैट को All, Unread, Contacts, Groups कैटेगरी में चेक कर सकेगा।

दरअसल, वेब यूजर से पहले इस तरह के फीचर को एंड्रॉइड यूजर के लिए लाए जाने की जानकारी मिली थी। हालांकि, अभी तक एंड्रॉइड यूजर्स के लिए चैट फिल्टर को रोलआउट नहीं किया गया है।

कौन-से यूजर्स कर सकते हैं चैट फिल्टर इस्तेमाल

वॉट्सऐप चैट फिल्टर को फिलहाल वॉट्सऐप के बीटा वेब यूजर्स ट्राई कर सकते हैं। इस फीचर को अभी टेस्ट किया जा रहा है। कुछ समय बाद वॉट्सऐप के सभी यूजर्स के लिए इस फीचर को रोलआउट किया जा सकता है। वॉट्सऐप वेब के लेटेस्ट वर्जन के साथ चैट फिल्टर फीचर को चेक किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *