Advertisement

Warning! 10 लाख Facebook यूजर्स के ID पासवर्ड चोरी, कंपनी ने दी चेतावनी- तुरंत बदलें अपना पासवर्ड

Share
Advertisement

अगर आप फेसबुक के एक्टिव यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए है, फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अकाउंट चोरी को लेकर एक चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में मेटा ने कहा कि करीब 10 लाख फेसबुक यूजर के अकाउंट की निजी जानकारियां खतरे में है। इसमें उनके पासवर्ड से लेकर यूजरनेम तक शामिल है।

Advertisement

फेसबुक की ओर से एक जानकारी साझा की गई है, जिसमें बताया गया है लगभग 10 लाख फेसबुक यूजर्स का यूजरनेम और पासवार्ड चोरी हो गया है। दरअसल, मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक ने कहा कि वो लगभग 1 मिलियन (लगभग 10 लाख) फेसबुक यूजर्स को सूचित करेगा कि एप्पल इंक और अल्फाबेट इंक के सॉफ्टवेयर स्टोर से डाउनलोड किए गए ऐप्स के साथ सुरक्षा मुद्दों के कारण उनके अकाउंट क्रेडेंशियल्स से समझौता किया गया हो सकता है।

एप्पल और गूगल ने हटाए संदिग्ध एप

वहीं अब इस मामले को लेकर एप्पल ने कहा कि 400 में से 45 समस्याग्रस्त ऐप स्टोर पर थे और उन्हें हटा दिया गया है। वहीं गूगल ने भी जानकारी देते हुए बताया कि, इस जानकारी के बाद जो भी ऐसे संदिग्ध एप थे, उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। हालांकि मेटा ने सह नहीं बताया है कि जिन यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है वह रिकवर हुआ कि नहीं। लेकिन इस जानकारी के बाद टेक जगत में हडकंप मच गया है। बता दें कि, इससे पहले भी कई बार फेसबुक के यूजर्स के डेटा चोरी हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें