Tech: Jio ने दिया तगड़ा झटका! 5GB एक्सट्रा डाटा के लिए 100 रुपये बढ़ाई इस लोकप्रिय प्लान की कीमत

Share

Reliance Jio ने पिछले हफ्ते 4 नए पोस्टपेड प्लान्स पेश किए थे। पोस्टपेड यूजर्स के लिए 299 रुपये का शुरूआती प्लान उपलब्ध कराया गया है। जियो अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाता तो है लेकिन उस पर कमेंट करने हमेशा बचता है। जियो के नए पोस्टपेड प्लान लाइव किए गए हैं और इसके एंट्री-लेवल पोस्टपेड का टैरिफ बढ़ाया गया है।

Jio का 299 का पोस्टपेड प्लान

जियो का एंट्री-लेवल का पोस्टपेड प्लान वेबसाइट के अनुसार अब 299 रुपये से शुरू होता है। जियो के 299 के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 30GB का हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड वॉइस बेनिफिट्स (लोकल, एसटीडी और रोमिंग) और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। जियो ग्राहक Jio Welcome Offer के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ उठा सकते हैं। प्लान इन-हाउस ऐप ऑफरिंग के साथ आता है। ध्यान रहे की इसके लिए 375 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट कराया जाता है और अगर आप जियो के क्राइटेरिया में फिट बैठेंगे तो इस राशि को माफ भी की जा सकती है।

पोस्टपेड प्लान्स की शुरुआत 299 रुपये से

इससे पहले यूजर्स को 199 रुपये में एंट्री-लेवल पोस्टपेड प्लान मिलता था। अब पोस्टपेड प्लान्स की शुरुआत 299 रुपये से होती है। यह भी ध्यान रखें की सिम एक्टिवेशन के दौरान 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी चार्ज की जाती है। उपभोक्ताओं के पास यह विकल्प रहेगा की 99 रुपये की पेमेंट पर किसी भी उपलब्ध पोस्टपेड प्लान के सब्सक्रिप्शन के साथ Jio Prime Membership चुन सकें।

जियो के पुराने 199 के पोस्टपेड प्लान डिटेल्स

इस प्लान में यूजर्स को 25GB हाई-स्पीड डाटा, अनलिमिटेड वॉइस बेनिफिट्स (लोकल-एसटीडी और रोमिंग) और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते थे। जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये चार्ज करता है। प्लान के साथ इन-हाउस एप्स का एक्सेस भी मिलता था।

तो कहानी यह हुई की जियो के 199 के प्लान में 23GB डाटा मिलता था और अब 299 के पोस्टपेड प्लान में 30GB डाटा मिलता है। बाकी सभी बेनिफिट्स समान ही हैं। तो 5GB एक्स्ट्रा डाटा के लिए 100 रुपये ज्यादा किए गए। जियो का 199 का प्लान अब उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि नए प्लान ने एंट्री कर ली है।

ये भी पढ़े: क्या आपका Aadhar Card नकली तो नहीं, ऐसे कर सकते हैं चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *