Google Pixel 8: नए वेरिएंट में लॉन्च हुआ शानदार स्मार्टफोन, जानें कीमत

Google Pixel 8 launched new varient mint green price and specifications details news in hindi
Share

Google Pixel 8 Launched in india

गूगल कंपनी ने मार्केट में शानदार सीरीज स्मार्टफोन को पेश किया है। कंपनी ने Google Pixel 8 सीरीज के नए वेरिएंंट को मार्केट में उतारा है। इस सीरीज के तहत मार्केट में दो नए स्मार्टफोन को लाया जा रहा है। जिसे आप सभी Google Pixel 8 और के नाम से जान सकते हैं।

यह भी पढ़े:Republic Day 2024: नई ऊचाईयों पर ले जाएगा अमृत काल, पूर्व संध्या पर बोली राष्ट्रपति मुर्मू

पहले किया था लॉन्च

इस सीरीज स्मार्टफोन को कंपनी ने अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया था। लेकिन अब इस वेरिएंट के नए कलर ऑप्शन को मार्केट में उतारा है। कंपीन ने  मिंट ग्रीन कलर के साथ हैंडसेट को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट में ग्राहक को केवल एक स्टोरेजस वेरिएंट ऑप्शन के साथ खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। इच्छुक ग्राहक 128GB वेरिएंट में ही स्मार्टफोन खरीदी का लुत्फ उठा सकेंगे।

कहा होगा उपलब्ध

इस हैंडसेट की उपलब्धता की बात की जाए तो बता दें कि इच्छुक ग्राहक गूगल स्टोर से इस हैंडसेट की खरीदी कर सकते हैं। इसी के साथ कंपनी द्वारा  ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी कुछ दिनों के बाद उपलब्ध कराया जाने वाला है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार इस नए वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने अधिक बदलाव नहीं किया है।

You May Also Like

Google Pixel 8 Specifications In India

1. ग्राहक को इस फोन में  6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है। 
2. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 1600 नीट्स पीक ब्राइट्नेस के साथ पेश किया गया है। 
3.  Google Tensor G3 प्रोसेसर से लैस 
4. 12GB तक की रैम और 1TB स्टोरेज स्पेस शामिल हैं। 
5. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप इस फोन में पेश किया गया है। 

6. इसमें प्राइमरी कैमरा OIS फीचर के साथ 50MP का होगा। सेकंडरी कैमरा 48MP का होगा। तीसरा कैमरा भी 48MP का होगा।
7. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10.5 का फ्रंट कैमरा से लैस
8.बैटरी पावर के तौर पर 5050 एमएएच बैटरी पैक से लैस के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें