स्मार्टफ़ोन निर्माता Xiaomi बीजिंग में खोलेगी इलेक्ट्रिक कार प्लांट

स्मार्टफ़ोन बनाने वाली दिग्गज चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) राजधानी बीजिंग में एक कार प्लांट बनाएगी। शाओमी के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस प्लांट में हर साल तीन लाख कारें मैन्युफैक्चर की जाएंगी।
इसके अलावा ये जानकारी भई दी गई कि इस प्लांट को दो चरणों में बनाया जाएगा। साथ ही कंपनी की वाहन इकाई के मुख्यालय, सेल्स और रिसर्च कार्यालय भी बनाए जाएंगे।
चीन में आर्थिक विकास के लिए काम करने वाली सरकार की सहयोगी संस्था ‘बीजिंग ई-टाउन’ ने वीचैट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इन सुविधाओं का विकास बीजिंग इकोनॉमिक ऐंड टेक्नोलॉजिकल डेवलपमेंट ज़ोन में किया जाएगा।
बीजिंग ई-टाउन ने आगे बताया कि अनुमान है कि बनने वाले इस प्लांट से 2024 में उत्पादन शुरू हो जाएगा। साथ ही कंपनी ने अगस्त में नई इलेक्ट्रिक कंपनी का पंजीकरण भी करा लिया है।
शाओमी के सीईओ ली जून ने भी इस लक्ष्य के बारे में अक्टूबर में बताया था।
इससे पहले मार्च में शाओमी ने कहा था कि वो अपने इलेक्ट्रिक कार डिवीज़न के विकास के लिए अगले 10 सालों में 10 अरब डॉलर (75,000 करोड़ रुपए) का निवेश करेगी।