Samsung Galaxy A04s सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50 मेगापिक्सल कैमरे से है लैस

सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy A04s को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A04s के साथ Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा Samsung Galaxy A04s में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Samsung Galaxy A04s में 4G का सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग के इस फोन के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट दिया गया है।
जाने इसकी कीमत और की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A04s की कीमत 13,499 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। Samsung Galaxy A04s को ब्लैक, कॉपर और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री सैमसंग की साइट और रिटेल स्टोर से होगी। और लॉन्चिंग ऑफर के तहत SBI के बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Samsung Galaxy A04s में एंड्रॉयड 12 के साथ One UI Core 4.1 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसके साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें Exynos 850 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 4 जीबी वर्चुअल रैम मिलती है।
Samsung Galaxy A04s की कैमरा और बैटरी
अगर बात करे इसके कैमरे तो Samsung Galaxy A04s में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 15W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है