Advertisement

अब बिना इंटरनेट के मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव टीवी, सरकार जल्द ला सकती है ये सुविधा

Share
Advertisement

जो लोग इंटरनेट की कमी के कारण अपने मोबाइल पर लाइव टी.वी देखने से कतराते हैं, उनके लिए सरकार जल्द एक खुशखबरी लेकर आ सकती है। ग्राहक अपने मोबाइल पर बिना इंटरनेट के लाइव टीवी देख सकेंगे। दरअसल सरकार डायरेक्ट-टू-होम (डी2एच) की तर्ज पर बिना इंटरनेट के मोबाइल फोन पर टी.वी चैनलों को लाइव टेलीकास्‍ट करने पर विचार कर रही है।

Advertisement

इस व्‍यवस्‍था के लिए डायरेक्‍ट-टू-मोबाइल (डी2एम) तकनीक की मदद ली जाएगी। जिसमें मोबाइल फोन उपयोगकर्ता केबल या डीटीएच कनेक्शन के जरिए अपने डिवाइस पर टीवी देख सकेंगे। इस नई व्‍यवस्‍था पर दूरसंचार विभाग, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ आईआईटी-कानपुर काम कर रहे हैं।

इस फैसले से जहां मोबाइल उपभोक्‍ताओं को फायदा होगा, तो वहीं दूरसंचार ऑपरेटरों को इससे नुकसान हो सकता है, क्‍योंकि ज्‍यादातर डेटा का उपयोग वीडियो देखने के लिए होता है और अगर बिना इंटरनेट के टी.वी देखने की सुविधा देश में मुहैया हो जाती है, तो दूरसंचार ऑपरेटरों को उनके 5जी नेटवर्क बिज़नेस के लिए नुकसान हो सकता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ऑपरेटर इस फैसले का विरोध कर सकते हैं।

हालांकि सरकार अभी डी2एम को लाने का रास्‍ता निकाल रही है, अंतिम निर्णय सभी हितधारकों और टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ बैठक के बाद ही लिया जाएगा। इस मुद्दे पर अगले सप्ताह एक बैठक की योजना भी बनाई गई है, जिसमें दूरसंचार विभाग, एमआईबी, आईआईटी-कानपुर के अधिकारियों के साथ-साथ दूरसंचार और प्रसारण उद्योग के प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में फिर छाया कोरोना का खतरा, नए वैरिएंट एरीस ने दी दस्तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *