Advertisement

Microsoft Teams की चाल सुस्त पड़ने से करोड़ों यूजर्स हुए परेशान, जानिए कंपनी ने क्या कहा

Share
Advertisement

दुनिया की जानी मानी Software कंपनी Microsoft Teams  की चाल सुस्त दिखाई दे रही है। जिससे यूजर्स काफी परेशान भी नजर आ रहें हैं। मिली खबरों के मुताबिक आज सुबह से ही Microsoft  के कई Application Software  सही से काम नहीं कर रहे हैं। इसी मामले को लोकर कंपनी ने बताया है कि डाउनस्ट्रीम इम्पैक्ट की वजह से कई Microsoft 365 सर्विस जो कि Teams इंटीग्रेशन के साथ आते हैं वो सही से काम नहीं कर पा रहें हैं। आपको बता दें कि इसमें Microsoft word समेत कई Online और Offline Software आते हैं।  

Advertisement

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव की गिनती खत्म होने से पहले ही तैयार हो जाता है जीत का Certificate, जानिए क्या है ये गोपनीय तरीका

सत्य नडेला ने कहीं बड़ी बातें

आपको बता दें जैसे ही ये खबर कंपनी के मालिक के पास पहुंची उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया। आपको बता दें सत्य नडेला ने ये भी बताया कि इस तकनीकी खराबी को लेकर काम चल रहा है। इसी समस्या को लेकर जांच भी शुरु कर दी गई है। इसको लेकर ज्यादा अपडेट सर्विस हेल्थ डैशबोर्ड पर देखा जा सकता है। खबरों के मुताबिक आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Down-Detector ने बताया कि Microsoft Teams आज सुबह 7 बजे से डाउन हो गया था। ज्यादातर यूजर्स ने ये भी कहा है कि सबसे ज्यादा दिक्कत Microsoft  team के साथ हो रही है। वहीं कई लोगों की Server Connection को लेकर भी शिकायत सामने आई है।

आपको बता दें ये जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके अपने करोड़े यूजर्स से साझा की है। Microsoft के अधिकारियों  ने कहा कि इंटरनल स्टोरेज सर्विस में ब्रोकेज कनेक्शन की दिक्कत आ रही है। जिस वजह से ये मैसिव आउटेज का सामना हमारे यूजर्स को करना पड़ रहा है। फिलहाल कंपनी ने यूजर्स को धैर्य रखने की हिदायत दी है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव में पहले राउंड की गिनती हुई पूरी, रायसीना हिल्स की रेस में द्रौपदी मुर्मू आगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *