Advertisement

Laptop Under 30K:  30 हजार से भी कम कीमत में खरीदें गजब की परफॉर्मेंस वाले ये 5 लैपटॉप

Laptop Under 30K Buy these 5 laptops with amazing performance for less than Rs 30 thousand

Laptop Under 30K Buy these 5 laptops with amazing performance for less than Rs 30 thousand

Share
Advertisement

Advertisement

Laptop Under 30000 with 8GB RAM:

क्या आप भी काफी समय से एक नया लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं? और आपका बजट 30 हजार रुपये से कम है तो आज हम आपके लिए एक दो नहीं बल्कि 5 बेस्ट (Laptop Under 30K) ऑप्शन लेकर आए हैं जिससे आप आसानी से अपनी जरूरतों के हिसाब से बेहतर ऑप्शन चुन सकते हैं। खास बात यह है कि सभी में आपको 8GB RAM के साथ धांसू परफॉर्मेंस भी (Laptop Under 30K) मिलने वाली है। आइये इन सभी पर एक नजर डालते हैं।

Lenovo IdeaPad 1

30 हजार रुपये से कम में अगर आप एक लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो Lenovo IdeaPad 1 बेस्ट ऑप्शन है। फ्लिपकार्ट से आप इसे 33% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 28,990 रुपये में खरीद सकते हैं। लैपटॉप में आपको 8 GB RAM 512 GB SSD के साथ Windows 11 Home का सपोर्ट मिलने वाला है। BOBCARD से इसे खरीदने पर एक्स्ट्रा 10% का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें आपको AMD Athlon Dual कोर प्रोसेसर मिलता है।

You May Also Like

HP 255G9 AMD Ryzen 3

यह लैपटॉप भी इस वक्त काफी सस्ते में मिल रहा है। आप इसे 40% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 26,750 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस लैपटॉप में भी आपको 8 GB RAM 512 GB SSD के साथ Windows 11 होम का सपोर्ट मिलने वाला है। डिज़ाइन के मामले में भी ये काफी स्लिम है और 30 हजार रुपये से कम में आने वाला एक बेस्ट लैपटॉप है। इसमें आपको AMD Ryzen 3 Dual Core प्रोसेसर मिलता है।

Acer Extensa

एसर का यह लैपटॉप भी 30 हजार रुपये से कम में आने वाला एक बेस्ट लैपटॉप है। इसे आप 42% डिस्काउंट के बाद 29,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। हालांकि इसमें आपको ऊपर बताए गए दोनों लैपटॉप से ज्यादा तगड़ा प्रोसेसर मिल रहा है। लैपटॉप AMD Ryzen 5 Quad Core प्रोसेसर 8GB RAM 512 GB SSD और Windows 11 होम सपोर्ट के साथ आता है।

Infinix INBook Y1 Plus

30 हजार रुपये के बजट में Infinix का यह लैपटॉप भी काफी शानदार है। लगभग 48% डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 25,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। इसमें आपको Intel Core i3 10th Gen प्रोसेसर, 8GB RAM, 512 GB SSD और Windows 11 का सपोर्ट मिलता है। BOBCARD से इस लैपटॉप को खरीदने पर भी एक्स्ट्रा 10% का डिस्काउंट मिल रहा है।

ASUS Vivobook 15

इसके अलावा 30 हजार रुपये से कम में आप ASUS Vivobook 15 भी खरीद सकते हैं। लैपटॉप पर फ्लैट 33% का ऑफ मिल रहा है जिसके बाद आप इसे 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही इसमें आपको Intel Core i3 11th Gen प्रोसेसर 8 GB RAM, 256 GB SSD स्टोरेज और Windows 11 का सपोर्ट मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें- http://Vidyut Jammwal: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल पर आई मुसीबत, जानिए

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें