Advertisement

घर पर ब्राडबैंड कनेक्शन ले रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है

ब्राडबैंड कनेक्शन
Share
Advertisement

इन दिनों इंटरनेट लगभग सभी की जरूरत बन गया है. सभी कंपनी ब्रॉडबैंड प्लान लेने पर अनलिमिटेड डेटा प्रदान करते हैं, लेकिन अब डेटा स्पीड ज्यादा महत्वपूर्ण है. आपके काम पर ये निर्भर करता है कि आपको किस स्पीड की जरूरत है. आप ऑनलाइन क्या कार्य करते हैं, घर पर कितने लोग  इंटरनेट का उपयोग करते हैं और बहुत कुछ. हम आपको बताते हैं कि आपके लिये कौन सी स्पीड का डेटा उचित होगा.

Advertisement

50Mbps डेटा स्पीड: अगर आपका परिवार छोटा है और घर पर एक साथ तीन लोग ज्यादा नेट का उपयोग नहीं करते और आप केवल सोशल मीडिया चेक करने और मानक रिजॉल्यूशन पर कुछ वीडियो ही देखते हैं तो 50 एमबीपीएस की स्पीड आपके लिए काफी है.

100Mbps डेटा स्पीड : वे लोग जो ओटीटी प्लेटफॉर्म, स्ट्रीमिंग गेम्स और म्यूजिक पर हाई रेजोल्यूशन पर वीडियो देखते हैं, उनके लिये 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ डेटा होना ठीक रहेगा.

200Mbps डेटा स्पीड : बड़े घरों और अपार्टमेंट्स में जरूरत से कुछ तेज इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. अगर आपके घर में ज्यादा लोग एक साथ फोन यूज करते हैं तो 200Mbps की स्पाड ठीक रहेगी. इस स्पीड पर 4K स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, ऑनलाइन क्लास आदि का लुत्फ आसानी से उठा सकते हैं.

200Mbps से ज्यादा की स्पीड : वर्तमान में भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर 1Gbps तक की स्पीड उप्लब्ध करा रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास एक ही छत के नीचे रहने वाले ज्यादा लोग हैं और इंटरनेट की डिमांड ज्यादा है तो आप 200 एमबीपीएस से ज्यादा स्पीड वाला कनेक्शन ले सकते हैं.

जब कभी आप इंटरनेट कनेक्शन लें तो इस बात का ध्यान रखें कि घर के सदस्यों की क्या जरूरतें हैं. आमतौर पर हम अपनी जरूरत के अनुसार कनेक्शन ले लेते हैं फिर बाद में घर के अन्य सदस्यों को स्पीड और कनेक्टिविटी में समस्या आती है. इस लिये जब कभी भी आप डेटा प्लान पर विचार करें तो सभी की जरूरत के अनुसार प्लान सेलेक्ट करें.

अपलोड स्पीड का भी ध्यान जरूरी:अधिकतर इंटरनेट सेवा प्रदाता अच्छी डाउनलोड स्पीड उप्लब्ध प्रदान करते हैं, लेकिन उनकी अपलोड स्पीड ज्यादा तेज नहीं होती हैं. यह जानना बेहद जरूरी है कि एक अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए अपलोड स्पीड भी बेहद जरूरी है. पैकेट ट्रांसफर अपस्ट्रीम समेत डाउनस्ट्रीम में भी होता है, इसलिए जरूरी है कि डाउनलोड स्पीड के साथ-साथ एक अच्छी अपलोड स्पीड भी रहे.जब कभी  क्लाउड स्टोरेज में  आप डाटा अपलोड करते हैं या स्मार्टफोन, फोटो, वीडियो आदि का  बैकअप आनलाइन लेते हैं तो ये काफी काम आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *