Advertisement

क्या अब ट्विटर के ‘बुरे दिन’ शुरू?

Image: twitter.com

Share
Advertisement

जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है, तब से यूज़र्स और कर्मचारी दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। अक्सर कहा जाता है कि अगर कोई प्लेटफार्म यूजर्स की ज़रूरतों को पूरा नहीं करता है तो वे अक्सर उसके ऑप्शन तलाशने लगते हैं। कुछ ऐसा होता नज़र भी आ रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि Twitter यूजर्स की निराशा की वजह से Bluesky की डिमांड बढ़ी है। Bluesky को Twitter के को-फाउंडर रहे जैक डॉर्सी ने ही शुरू किया है। अमेरिकी नेता एलेंक्जेंड्रिया ओकेज़ियो-कोर्टेज और सेलेब्रिटिज तेजी से Twitter के नए सोशल मीडिया राइवल Bluesky को जॉइन रह रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: सलमान और विराट समेत कई मशहूर हस्तियों को वापस मिला Twitter ब्लू टिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें