Advertisement

Google ने Play Store से हटाए ये 9 Apps, कहीं आप तो नहीं कर रहे इस्तेमाल?

Share
Advertisement

Google की ओर से कई सारे ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। जिन ऐप्स को हटाया गया है, उसमें 9 क्रिप्टो ऐप्स शामिल हैं। अगर आप फोन में क्रिप्टो ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इन ऐप्स को फोन से हटा देना चाहिए, क्योंकि इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर इंडिया से ऑफिशियली तौर पर रिमूव कर दिया गया है। गूगल ने जिन ऐप्स पर कार्रवाई की है, उसमें Binance और Kraken जैसे ऐप्स शामिल हैं।

Advertisement

Google ने क्यों किए गए ऐप्स ब्लॉक

बता दें कि पिछले माह दिसंबर 2023 में इडियन फाइनेंस मिनिस्ट्री की फाइनेंशियल इंटलैक्चुअल यूनिट (FIU) की ओर से एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ऐप के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद इन ऐप्स पर एक्शन लिया गया है। इस मामले में FIU की ओर से मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी यानी (MeitY) से कहा गया था कि वो इन 9 ऐप्स और उससे जुड़े यूआरएल को ब्लॉक कर दें।
किन ऐप्स को किया गया ब्लॉक

• Binance
• Kucoin
• Huobi
• Kraken
• Gate.io
• Bittrex
• Bitstamp
• MEXC Global
• Bitfenex

इन नियमों के उल्लंघन का है आरोप

इन ऐप्ल को भारत में एंटी मनी लॉन्ड्रिंग रेगुलेशन के उल्लंघन के आरोप में बंद किया गया है। बता दें कि भारत ने पहले ही क्रिप्टोकरेंसी पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया था। भारत ने क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल को मंजूरी नहीं दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की ओर से 5 साल पहले ही क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया था। क्रिप्टो करेंसी के इस्तेमाल का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था, हालांकि इस मामले में कोई राहत नहीं मिल सकी थी।

यह भी पढ़ें: Bihar:  जमीनी विवाद में पिता ने ही पुत्र पर कर दिया चाकू से हमला

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें