फायर-बोल्ट की लीगेसी एडिशन 4 स्मार्टवॉच लॉन्च, हार्ट रेट के साथ शेयर मार्केट का हाल भी बताएगी वॉच

Share

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मेकर कंपनी फायर-बोल्ट ने देश में नई स्मार्टवॉच ‘फायर बोल्ट लीगेसी’ लॉन्च कर दी है। लग्जरी एडिशन में कंपनी की ये चौथी स्मार्टवॉच है। इससे पहले कंपनी क्वांटम,ब्लिजार्ड और इनविंसिबल प्लस लॉन्च कर चुकी है। राउंड डायल वाली यह स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील डिजाइन के साथ आती है। कंपनी ने स्मार्टवॉच की कीमत 21 हजार रखी है। बायर्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 3,799 रुपए के लॉन्च ऑफर में खरीद सकेंगे।

स्मार्टवॉच में 36.3mm की AMOLED डिस्प्ले

नई फायर-बोल्ट लीगेसी स्मार्टवॉच में 36.3mm की AMOLED डिस्प्ले, 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, कॉलिंग और अलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 330mah की बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी कॉलिंग फीचर 2 दिन का बैकअप देगी।

लेटर और स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप के साथ खरीद का ऑप्सन

फायर बोल्ट लीगेसी स्मार्टवॉच लेटर और स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप के साथ खरीद सकते हैं। लेटर स्ट्रैप में ब्राउन और ब्लैक का ऑप्सन मिलता है। वहीं स्टेनलेस स्टील में सिल्वर और ब्लैक स्ट्रैप का ऑप्सन मिलता है।

ये भी पढ़े: WhatsApp का सामने आया नया फीचर, iOS, Android पर आधिकारिक चैट लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *