Advertisement

boAt Lunar Pro LTE launched: स्टाइल और फीचर में दमदार, जानें कीमत

boAt Lunar Pro LTE launched in india know price and specifications details in hindi
Share
Advertisement

boAt Lunar Pro LTE launched: भारतीय बाजार में boAt कंपनी ने अपनी शानदार स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। आप इस वॉच को  boAt Lunar Pro LTE के नाम से जान सकते हैं। इस वॉच के साथ कंपनी ने कई नए फीचर्स को जोड़ा है। जिसकी जानकारी आधिकारीक तौर पर कंपनी की ओर से साझा की गई है। आज हम आपको इस वॉच के बारे में विस्तार से जानकारी देने आएं है।

Advertisement

boAt Lunar Pro LTE Price In india

कंपनी ने इस शानदार स्मार्टवॉच की कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन जल्द ही कीमत की जानकारी भी आधिकारीक तौर पर साझा की जाने वाली है। वहीं कंपनी की ओर से यह जानकारी आधिकारीक तौर पर सामने आई है कि आने वाले कुछ हफ्तों में वॉच को अन्य देशों की मार्केट में भी लॉन्च किया जाने वाला है। इस वॉच में ग्राहक को कई अद्भुत फीचर्स मिलने वाले हैं।

boAt Lunar Pro LTE Specification In India

  • इस स्मार्टवॉच में इच्छुक ग्राहक को e-sim स्पोर्ट मिलने वाला है।
  • कंपनी ने वॉच को ऐसा डिजाइन दिया जो यदि आप अधिक चलते है तो आपके काम आने वाला है।
  • बार-बार अपने स्मार्टफोन को चेक करने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली
  • 577mAh की बैटरी पैक से लैस
  • 5 दिन तक का बैकअप और 30 दिन का स्टैंडबाय इस वॉच में मिलता है।
  •  हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और फिटनेस ट्रैकर जैसी सुविधा मिलने वाली है।
  • 100 से अधिक एक्टिवीटी मोड इस वॉच में ग्राहक को मिलने वाले हैं।
  • ब्लूटूथ 5.2 का इस्तेमाल करके स्मार्टफोन से कनेक्ट होता है।
  • नोटिफिकेशन, मौसम अपडेट समेत अन्य जानकारी को इस वॉच पर आसानी से पाया जा सकता है।
  • 1.39-इंच डिस्प्ले से लैस

यह भी पढ़े:Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन कल होगा भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेगा iphone का लुक, जानें खूबियां

Tags: Tech News | हिन्दी ख़बर | boAt smartwatch launch

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *