Advertisement

बेंगलुरू से पटना जा रही GoAir की फ्लाइट ने नागपुर एयरपोर्ट पर की इमरजेंसी लेंडिंग

Image Posted by GoAir on Facebook.

Share
Advertisement

बेंगलुरू से पटना आ रही गोएयर (GoAir) की फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्राप्त जानकारी के इंजन में गड़बड़ी होने के कारण सुबह 11:15 बजे नागपुर में विामन की सुरक्षित आपातकालिन लैंडिंग कराई गई।

Advertisement

फ्लाइट में 139 लोग सवार थे।

हवाई अड्डे के निदेशक आबिद रूही के अनुसार, गोएयर के पायलट ने नागपुर ATC को विमान के इंजन में गड़बड़ी होने की सूचना देकर इमरजेंसी लेंडिंग की गुजारिश की थी।

रूही ने आगे बताया कि हमने इसे फुल स्केल इमरजेंसी घोषित करके सभी इंतज़ाम कर लिए थे जिसमें रनवे उपलब्ध कराने से लेकर, दमकल गाड़ियां, डॉक्टर, एंबुलेंस शामिल हैं। और इसके लिए पुलिस के साथ समन्वय ज़रूरी होता है। ये अच्छा हुआ कि इस फ़्लाइट ने सुरक्षित रूप से लैंडिंग की।’

साथ ही निदेशक ने ये जानकारी भी दी कि फिलहाल सभी यात्री नागपुर एयरपोर्ट के गोएयर टर्मिनल पर विमान के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही उनके लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *