Advertisement

Apple के iPhone 15, में होगा नया कैमरा बंप, जानें कीमत

Credits: Google

Share
Advertisement

Apple कंपनी के फोन ने लोगों पर जादू कर दिया है। पिछले कई समय में कंपनी के आई-फोन यूज़र्स में एक भारी उछाल देखने को मिला है। इस इज़ाफ़े के साथ कंपनी ने फ़ोन के कई फ़ीचर में भी बदलाव किए हैं। अब टेक दिग्गज Apple के आने वाले iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्मार्टफोन सुर्खियों में आने शुरु हो चुके हैं। गौरतलब है कि आगामी दोनों आई-फोन में एक नया कैमरा बंप देखने को मिलेगा। 

Advertisement

Apple iPhone 15, 15 Plus की कीमत पर है ये विचार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके कई वजह हैं। ऐसा भी हो सकता है कि स्मार्टफोन के बारे में अफवाह फैलाने वाले 48MP कैमरे के कारण एक अलग कैमरा बम्प होगा। वहीं, एक और कारण डिज़ाइन में बदलाव हो सकता है। कई ताज़ा ख़बरों की मानें तो, इससे पहले बताया गया था कि टेक दिग्गज iPhone 15 की कीमत में कटौती पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि नई क़ीमतें बेस मॉडल के साथ-साथ प्लस मॉडल पर भी लागू की जाएगी।

कई अन्य अफवाहों में ये भी शामिल है कि iPhone 15 स्मार्टफोन में बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए Sony का ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ इमेज सेंसर पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, iPhone 15 में कर्व किनारों के साथ एक टाइटेनियम चेसिस होने की संभावना है। ये मौजूदा स्क्वायर-ऑफ डिज़ाइन के बदले में फोन को नया लुक देगा।

ये भी पढ़ें: Vivo V27 series का डिज़ाइन हुआ लीक, जानें डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें