Advertisement

Acer Swift 3 OLED लैपटॉप ने मचाया मार्केट में धमाल Gaming के शौकीन लोगों की होगी चांदी, जल्दी लपकें ये मौका

Share
Advertisement

Laptop और Pc की टॉप लीडिंग कंपनी  Acer  ने फिर से एक बार  फिर से  मार्केट में धमाल मचा दिया है। जानकारी के मुताबिक ने भारत में अपना नया Ultra thin Swift 3 OLED Laptop को लॉन्च किया है। लॉन्च होते ही  काफी बिक्री हुई है। इस लैपटाप की सबसे बड़ी खासियत उसका वजन है, यानी बहुत हल्का है जो कि ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहा है। यह 1.4 kg chassis से लैस है। इस Laptop में एक अनोखी खूबी ये भी है कि वो महज 30 मिनट में इतना चार्ज हो जाता है कि 4 घंटे तक आराम से इस्तेमाल होना चाहिए। अगर कीमत की बात करें तो नए Acer Swift 3 OLED लैपटॉप की कीमत 89,999 रुपये है जो सुनने में तो ज्यादा है लेकिन जब आप इस लैपटाप  के फीचर पर नजर डालेंगे तो इसकी कीमत नजर आने लगेगी।

Advertisement

नए Acer Swift 3 OLED laptop का डिजाइन Premium है। यह 14 इंच के 2.8K OLED डिस्प्ले (WQXGA+ 2880 x 1800) के साथ आता है। डिस्प्ले 500nits ब्राईटनेस से लैस है, मतलब साफ है कि तेज धूप में भी आप इसे आसानी से यूज़ कर सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए इस लैपटॉप में 12th Gen Intel Core H-series प्रोसेसर से है, इसमें Core i7-12650H तक के प्रोसेसर आपको मिलेंगे। यह लैपटॉप next generation Wi-Fi 6E5 से लैस है। यह 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज से लैस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *