Team India : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट
Team India : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। इन दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना था। अब BCCI ने पहले टेस्ट मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। दूसरी टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है। जानकारी के लिए बता दें कि पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को होगा। ऋषभ पंत और केएल राहुल को ब्रेक दिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि शमी की बात करें तो वह सर्जरी के बाद आ रहे हैं। बीसीसीआई ने 19 सितंबर तक की डेटलाइन दी थी। लेकिन वो फिट नहीं हो पाए हैं। चार स्पिनरों का ऐलान हुआ है। इसमें रविचंद्र अश्विन, रविंद्र जडेजा, और कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को भी जगह दी गई है। उनकी जगह आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है। टीम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टीम में शामिल नहीं हैं। इनकी जगह शुभमन गिल, सरफराज खान और केएल राहुल को उतारा गया है। इसके अलावा BCCI ने अचानक टीम का ऐलान किया।
पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल
Freedom Fighter : ब्रिटिश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, देश के लिए दी अपनी जान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप