Team India Returns: चैंपियन बनकर भारत वापस लौटी टीम इंडिया, PM मोदी से करेगी मुलाकात
Team India Returns: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया भारत पहुंच चुकी है. वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम के लिए स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था की थी. भारतीय टीम गुरुवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट AIC24WC भारत पहुंच चुकी है.
भारत लौटी भारतीय टीम
वहीं भारतीय टीम को फाइनल मैच जीतन के बाद नियमित विमान से भारत वापस लौटना था, लेकिन बारबाडोस में चक्रवाती तूफ़ान के कारण कर्फ्यू जैसे हालात थे. सभी उड़ानों का कैंसिल कर दिया गया था. खिलाड़ी और स्टाप अपने होटलों में फंसे हुए थे. जिसके कारण उन्हें सरकार की ओर से विशेष विमान बारबाडोस के लिए रवाना किया गया था.
सुबह 11 बजे पीएम से मुलाकात करेंगी टीम इंडिया
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के अनुसार, इंडियन टीम सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंच चुकी है. टीम इंडिया आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी स्पेशल विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे। जहां उनके सम्मान में विजय परेड का आयोजन होगा। इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया को बीसीसीआई की ओर से घोषित 125 करोड़ की इनामी राशि भी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha: स्पीकर ओम बिरला का बड़ा फैसला, लोकसभा में विपक्ष नहीं कर पाएगा नारेबाजी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप