हेड कोच पद के लिए पॉटिंग और लैंगर से नहीं किया गया संपर्क- जय शाह
Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इन दिनों हेड कोच की तलाश जारी है. इसके लिए BCCI ने आवेदन भी मंगवाए हैं. इसी बीच कई दिग्गज नामों की चर्चा भी सामने आई. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इसके लिए रिकी पॉन्टिंग और जस्टिन लेंगर से संपर्क किया गया लेकिन दोनों ने अभी यह पद स्वीकारने से मना कर दिया. अब इस पर BCCI के सचिव जय शाह का बयान सामने आया है.
अपने एक बयान में जय शाह ने कहा कि बोर्ड ने इस पद के लिए किसी भी आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से संपर्क नहीं साधा है. टीम की प्राथमिकता है कि कोच को घरेलू क्रिकेट की अच्छी समझ होनी चाहिए.
बता दें कि टी-20 विश्वकप के बाद टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. राहुल द्रविड़ दोबारा हेड कोच पद के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि राहुल अब यह जिम्मेदारी और संभालने के इच्छुक नहीं हैं. वह निजी कारणों का हवाला देते हुए अब आगे इस पद पर बने रहना नहीं चाहते.
इस मुद्दे पर BCCI के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि “न तो मैंने और न ही बीसीसीआई ने किसी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से संपर्क किया है। कुछ मीडिया चैनलों में चल रही खबरें पूरी तरह से गलत हैं।” बता दें कि रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर दोनों ही IPL में क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के हेड कोच हैं।
शाह ने आगे कहा, “हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच ढूंढना एक सावधानीपूर्वक और गहन प्रक्रिया है। हम ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट संरचना की गहरी समझ रखते हैं और रैंकों में आगे बढ़े हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय घरेलू क्रिकेट की समझ होना अगले कोच की नियुक्ति के लिए महत्वपूर्ण मानदंडों में से एक है। यह समझ टीम इंडिया को अगले स्तर तक ले जाने के लिए महत्वपूर्ण होगी।
वहीं हाल में ही जस्टिन लैंगर और रिकी पोंटिंग ने दावा किया था कि उन्हें बीसीसीआई की तरफ से हेड कोच के पद का प्रस्ताव आया था। वहीं दोनों का कहना था कि निजी कारणों के चलते दोनों ने इस पद के लिए मना कर दिया था. अब उनके दावे को जय शाह ने नकार दिया है.
वहीं दूसरी ओर गौतम गंभीर के नाम की चर्चा भी जोरों पर है. उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वर्तमान में गंभीर IPL में KKR(कोलकाता नाइट राइडर्स) के मेंटर हैं। KKR इस बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है.
वहीं जय शाह ने स्पष्ट किया कि अलग प्रारूपों के लिए अलग कोच नहीं होंगे। इसलिए ऐसे कोच की तलाश की जा रही है जो तीनों प्रारुपों के लिए सही हो. बीसीसीआई की ओर से आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें: नशे की जद में जोधपुर, उच्च शिक्षण संस्थानों के आसपास गांजे की अच्छी-खासी खपत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप