BCCI ने खोला खजाना, वर्ल्ड चैंपियन बनने पर टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये देने का किया ऐलान
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। हर कोई खिलाड़ियों की तारीफ कर रहा है, क्योंकि टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। भारतीय टीम का यह 11 साल में पहला आईसीसी खिताब है। इस शानदार जीत पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने भी अपना खजाना खोल दिया है।
BCCI के सचिव जय शाह ने टी20 विश्व कप की विजेता टीम को 125 करोड़ रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। जय शाह ने एक्स पर लिखा, मुझे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की विजेता भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई।
ये भी पढ़ें: बिहार के बाद झारखंड में भी गिरा निर्माणाधीन पुल, कोई हताहत नहीं…पुल गिरने की आवाज सुन डरे लोग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप