टाटा मोटर्स ने बढ़ाए कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम, पढ़िए पूरी खबर
10 दिसंबर को Tata Motors ने अपने सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम 3% तक बढ़ाने का ऐलान किया। 1 जनवरी 2024 से बढ़ी हुई कीमतें लागू होंगी। व्यापार ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी सूचना दी है। टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी इस निर्णय को इनपुट खर्च में बढ़ोतरी के कारण ले रही है। कंपनी ने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमत भी बढ़ा दी है। लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कीमतें कितनी बढ़ जाएंगी। यह भी जल्द ही घोषित हो सकता है।
इसके अलावा, देश में लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां नए वर्ष से कीमतें बढ़ा देंगे। टाटा मोटर्स ने हैचबैक कार टियागो से लेकर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सफारी को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है। साथ ही, लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि अगले साल जनवरी से भारत में अपनी कार की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ा देगी।
कम्पनी ने कहा कि बढ़ी हुई इनपुट और ऑपरेशनल खर्च मूल्यों का कारण है। 1 जनवरी 2024 से सभी मॉडल पर नई कीमतें लागू होंगी। ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “सप्लाई चेन से संबंधित इनपुट और ऑपरेशनल खर्चों के कारण हमने अपने मॉडलों में प्राइस करेक्शन किया है, ताकि ब्रांड की प्रीमियम प्राइस पोजिशनिंग को बनाए रख सकें। मारुति सुजुकी ने अपनी श्रृंखला में शामिल सभी वाहनों की कीमतों को बढ़ा दिया है। कम्पनी ने महंगाई और नियंत्रण कार्यों के साथ उत्पादन खर्चों को बढ़ावा देने का कारण बताया है।बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी-2024 से लागू होंगी। मारुति सुजुकी ने कीमतों में बढ़ोतरी के स्केल की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जानकारी दी है कि कीमतें मॉडल के अनुसार अलग-अलग बढ़ाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Mahoba: धारदार हथियार से गला रेतकर छात्र की हत्या, मिली खून से लथपथ लाश