TATA: इस कंपनी में मिलेगा 3000 लोगों को रोजगार, कंपनी करेगी 1 लाख करोड़ का कारोबार

Share

TATA: टाइटन कंपनी की तरफ से अगले पांच साल में इंजीनियरिंग, डिजाइन, लग्‍जरी, डिजिटल, डेटा एनाल‍िस‍िस, मार्केट‍िंग और सेल्‍स समेत अन्य क्षेत्रों में 3,000 से ज्‍यादा कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. कंपनी की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. कंपनी को डेटा एनाल‍िस‍िस, साइब‍र स‍िक्‍योर‍िटी, प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य नए जमाने के कौशल जैसे क्षेत्रों के लिए कुशल पेशेवरों की तलाश है।

TATA: कंपनी के विकास के लिए नया कदम

टाइटन कंपनी की प्रमुख प्रिया एम. पिल्लई ने कहा, हम अगले पांच साल में 1,00,000 करोड़ रुपये का कारोबार करने की रोमांचक यात्रा शुरू कर रहे हैं। कंपनी इसके लिए अगले पांच साल में 3,000 नए कर्मचारियों को शामिल करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को अपने लोगों को आगे बढ़ाने के साथ लाना अच्छा होगा। इससे हमारी विकास और नवाचार तेज होगा। हमारी स्थिति बिजनेस जगत में और मजबूत होगी।

रोजगार का अवसर

फिलहाल, कंपनी के कर्मचारियों का 60 प्रतिशत महानगरों में कार्यरत है। 40 प्रतिशत शहर दूसरी और तीसरी कैटेगरी में हैं। उन्होंने कहा, “उभरते बाजार में हम अपने खेल मजबूत करना जारी रखेंगे और क्षेत्रीय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित करेंगे,”। आपको बता दें कि टाइटन, टाटा ग्रुप और तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉपोरेशन (TIDCO) एक संयुक्त उद्यम हैं।

ये भी पढ़ें- Jharkhand: सरकार दे रही है मुफ्त में घर, आपका भी हो सकता है लिस्ट में नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *