Tamil Nadu: एमयूवी और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, 5 छात्रों की मौत

Tamil Nadu: एमयूवी और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, 5 छात्रों की मौत
Tamil Nadu: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल रविवार रात को जिले के तिरुत्तनी में एमयूवी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के 5 छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो छात्र घायल हो गए. बता दें कि हादसे के समय सभी लोग चेन्नई से आंध्र प्रदेश के ओंगोल जा रहे थे.
एमयूवी और ट्रक के बीच हुई टक्कर
वहीं इस भीषण हादसे के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि, रविवार की रात एक एमयूवी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई.
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान की जा चुकी है. जिसमें चेतन (24), नीतीश वर्मा (20), नितेश (20), राम मोहन रेड्डी (21) और योगेश (21) शामिल हैं. वहीं, चैतन्य (21) और विष्णु (20) गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है.
Tamil Nadu: एमयूवी को काट कर निकाला गया शव
वहीं हादसे के बाद मृतकों के शवों को कार से बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा. पुलिस ने बताया कि हादसे के कारण तिरुत्तनी में चेन्नई-तिरुपति राजमार्ग पर एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा. वहीं तिरुत्तनी पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Jehanabad Stampede: सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप