Tamil Nadu: BSP प्रदेश अध्यक्ष को घर के पास 6 अज्ञात लोगों ने उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

Tamil Nadu: BSP प्रदेश अध्यक्ष को घर के पास 6 अज्ञात लोगों ने उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप
Tamil Nadu: तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की उनके आवास के पास हत्या कर दी गई। बता दें कि बीती शाम शुक्रवार शाम चेन्नई के पेरांबूर में 6 अज्ञात लोगों ने बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की हत्या की है. फिलहाल पुलिस इस घटना के सम्बन्ध में आरोपियों की तलाश कर रही है.
बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु यूनि के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की शुक्रवार 5 को उनके घर के पास 6 अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. चेन्नई पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार बदमाशों ने चेन्नई नगर निगम के पूर्व पार्षद के. आर्मस्ट्रॉन्ग पर पेरम्बूर में उनके घर के पास हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.
कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच की मांग की
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने चेन्नई में पूनमल्ली हाई रोड पर राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। समर्थक बहुजन समाज पार्टी(BSP) अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।.
Tamil Nadu: बसपा सुप्रीमों मायावती ने कार्रवाई की मांग की
तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ एवं समर्पित नेता व स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्ट्रांग की कल शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुःख व आक्रोश की लहर। सरकार को अविलम्ब सख्त/जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके।
ये भी पढ़ें- Hathras Satsang Case: ‘बहुत दुखी हूं, उपद्रवी बख्शे नहीं जाएंगे…’ हाथरस हादसे पर बोले ‘भोले बाबा’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप