NIA की पूछताछ में तहव्वुर राणा ने किए बड़े खुलासे, कहा – आतंकियों के निशाने पर थी दिल्ली

Tahawwur Rana :

NIA की पूछताछ तहव्वुर राणा ने किए बड़े खुलासे, कहा - आतंकियों के निशाने पर थी दिल्ली

Share

Tahawwur Rana : एनाआईए की पूछताछ में मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने कई बड़े खुलासे किए हैं। मुंबई के साथ ही तहव्वुर राणा के निशाने पर दिल्ली भी थी। तहव्वुर राणा ने यह भी बताया कि किन आतंकी संगठनों से उसके संबंध थे?

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से एनआईए पूछताछ कर रही है। एनआईए की पूछताछ में तहव्वुर राणा ने कई खुलासे किए हैं जिसमें उसने बताया है कि मुंबई के बाद दिल्ली में भी आतंक मचाने की तैयारी थी। तहव्वुर राणा ने बताया कि इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन मरकज-उद-दावत-वल-इरशाद (एमडीआई) के नाम पर कनाडा में युवाओं को कट्टरपंथी बनाया और स्थानीय लोगों को उपदेश भी दिया। एमडीआई लश्कर के आतंकी हमलों बुनियादी ढांचे/वित्त पोषण का समर्थन और पूरक करने के लिए इस्लामिक शैक्षणिक और धर्मार्थ गतिविधियों में भी शामिल रहा है।

जिसका नेतृत्व इलियास कश्मीरी करता है

बता दें कि तहव्वुर राणा सीधे तौर पर हुजी 313 ब्रिगेड से जुड़ा हुआ है जिसका नेतृत्व इलियास कश्मीरी करता है। पाकिस्तान आईएसआई और आतंकी वित्तपोषण के माध्यम से कनाडा या भारत में भर्ती और वित्त पोषण में उसकी भूमिका है। तहव्वुर राणा ने स्लीपर सेल की रेकी के साथ दिल्ली के विभिन्न चबाड हाउस और नेशनल डिफेंस कॉलेज सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर योजनाबद्ध हमले किए लेकिन एक-एक करके किए गए ताकि कोई किसी को न पहचान सके।

पूछताछ के लिहाज से आवश्यक माना

वहीं एनआईए ने न्यायाधीश को बताया था कि तहव्वुर राणा की लंबी हिरासत को व्यापक पूछताछ के लिहाज से आवश्यक माना गया है जिसका उद्देश्य साजिश की गहरी परतों को उजागर करना है। हमें संदेह है कि मुंबई हमलों में प्रयोग की गई चालों को अन्य शहरों में भी अंजाम देने की साजिश थी जिसके बाद जांचकर्ताओं ने यह जांच की कि क्या इसी तरह की साजिश कहीं और भी रची गई थी।

उद्यमी गर्ल फ्रेंड के बारे में पता था

तहव्वुर राणा को हेडली की भारतीय उद्यमी गर्ल फ्रेंड के बारे में भी पता था। लेकिन आतंकी हमले से उसका कोई संबंध नहीं पाया गया। तहव्वुर राणा ने हेडली को हाई प्रोफाइल और प्रभावशाली भारतीयों से मिलने के लिए कहा ताकि वे रीस तक पहुंच बना सकें। एनआईए मेजर इकबाल मेजर समीर कोड “डी” अबू अनस और अन्य लोगों का स्केच तैयार करने जा रही है। 26/11 के बाद तहव्वुर राणा, हेडली और मेजर समीर/मेजर इकबाल ने कोड भाषा का इस्तेमाल किया और एमएमपी प्रोजेक्ट का नाम भी दिया डेनमार्क और भारत में हमले की योजना और तैयारी स्थापित की। तहव्वुर राणा ने बताया कि जकीउर रहमान लखवी के नेतृत्व में और आईएसआई द्वारा समर्थित जकी के सूरा ने उनकी उपस्थिति में 26/11 की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें : करुण नायर और बुमराह की लड़ाई के बीच छा गए रोहित शर्मा, दिया ऐसा रिएक्शन की सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें