Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अगले महीने से कोरोना के टीकों निर्यात शुरू करने का फैसला किया

Share
Advertisement

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) ने अगले माह से अतिरिक्त (Corona Virus) कोरोना रोधी टीकों का निर्यात और दान देना शुरू करने पर भारत के फैसले का स्वागत किया है।

Advertisement

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को आज सुबह विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस का संदेश मिला। बता दें कि चिकित्सा के क्षेत्र में भारत विश्व में सबसे अधिक संख्या में टीकों का निर्माण करता है।

जानकारी के अनुसार, भारत ने अपनी आबादी के टीकाकरण के कार्य को प्राथमिकता देने के लिए अप्रैल में टीकों के निर्यात को निलंबित कर दिया था। यह फैसला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में लिया गया था।

दरअसल, टीकों के निर्यात का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले लिया गया है। जिसके बारे में क्‍वाड देशों- अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के शिखर सम्‍मेलन में भी चर्चा होने की संभावना है।

स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी है कि नए सिरे से निर्यात अभियान, जिसे ‘वैक्सीन मैत्री’ के नाम से जाना जाता है। साथ ही वैश्विक वैक्सीन-साझाकरण प्लेटफॉर्म COVAX और पड़ोसी देशों की पहली नीति को प्राथमिकता देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *