Advertisement

Srinagar: पूजा-अर्चना के साथ प्रारम्भ हुई अमरनाथ यात्रा

Share
Advertisement

 दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा के लिए की जाने वाली वार्षिक यात्रा के प्रारंभ में आज पारंपरिक पूजा एवं अर्चना की गयी। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इस ‘प्रथम पूजा’ सम्मलित हुए।

Advertisement

मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘ वार्षिक अमरनाथ यात्रा की पारंपिक शुरुआत के तौर पर प्रथम पूजा में (मैं) वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ा। दुनियाभर के लाखों श्रद्धालुओं के लिए बाबा अमरनाथ की पावन गुफा की यात्रा उनके जीवन का सपना है।’’ उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है कि तीर्थयात्रियों की सहूलियत एवं कल्याण के लिए यथासंभव प्रबंध किये जाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘ बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं में धारणागत सुधार लाने के लिए पिछले कुछ सालों में समर्पित प्रयास किये गये हैं।’’ सिन्हा ने कहा कि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड यह सुनिश्चित करने की हर संभव कर रहा है कि इस तीर्थाटन के दौरान श्रद्धालुओं की जरूरतों का यथासंभव ध्यान रखा जाए। यह वार्षिक अमरनाथ यात्रा एक जुलाई को शुरू होगी और उसका समापन 31 अगस्त को होगा।

ये भी पढ़ें: New Parliament Inauguration: PM मोदी ने संबोधन में कहा- ‘जब भारत आगे बढ़ता है, तो विश्व आगे बढ़ता है’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *