Advertisement

Bihar: परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला तो बाउंड्री पार कर घुसने की कोशिश

Exam in Bihar

Exam in Bihar

Share
Advertisement

Exam in Bihar: बिहारशरीफ में इंटर परीक्षा के दौरान हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां जब समय से परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं की एंट्री बंद कर दी गई तो उन्होंने बाउंड्री से कूद कर परीक्षा केंद्र में घुसने की कोशिश की। इसमें उनके अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों की मदद की। मामले में पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।

Advertisement

पुलिस ने किया बल प्रयोग

दरअसल, एंट्री बंद होने के बाद भी बिहारशरीफ के एसएस बालिका उच्च विद्यालय, केएसटी कॉलेज, नालंदा कॉलेज समेत अन्य केंद्रों पर अभिभावक अपने बच्चों को जबरन बाउंड्री पर चढ़कर परीक्षा भवन में भेजने का प्रयास करते देखे गए। इस दौरान अभिभावकों से पुलिस बल की कहासुनी भी हुई। पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान कई जगहों पर छात्रों ने सड़क जाम का भी प्रयास किया। पुलिस वालों ने उन सब के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

1 से 12 फरवरी तक होनी हैं परीक्षाएं

फिलहाल बिहार में 1 से 12 फरवरी तक जिले के 41 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षाएं ली जा रही हैं। इसमें बिहारशरीफ में 33, हिलसा में तीन,  राजगीर में पांच केंद्र बनाए गए हैं। विज्ञान में 31,212 कला में 13,205 कॉमर्स में 442 व अन्य कोर्स में 20 छात्र समेत कुल 44 हजार 897 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

रोते नजर आए विद्यार्थी

परीक्षा से वंचित छात्र-छात्राओं का आरोप है कि शहर में जाम की बहुत समस्या है इस कारण परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में थोड़ी देर हो गई। पहुंचने पर प्रवेश नहीं दिया गया। कई छात्राओं ने रोते हुए कहा कि काफी मेहनत कर तैयारी की थी। सारी मेहनत बेकार हो गई।

‘पूर्व में किया सूचित फिर भी देरी से आए’

प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने बताया कि पूर्व से ही छात्रों को बताया जा चुका है। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी। बावजूद छात्र परीक्षा केंद्रों पर देर से पहुंचे। इस कारण इन लोगों की एंट्री नहीं ली जा रही है।

रिपोर्टः आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें: बेटी का शव समझकर कर दिया अंतिम संस्कार, फिर सामने आया एक वीडियो और…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *