T20WorldCUP2024: पाकिस्तान बनाम कनाडा का होगा मुकाबला…अगर मैच में बारिश हुई तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप से होगा बाहर…
T20WorldCUP2024: आज पाकिस्तान बनाम कनाडा का मैच होगा। यह मैच पाकिस्तान की टीम की आगे की राह डिसाइड करेगा। अगर यह मैच पाकिस्तान हार जाता है तो वह वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा। इसका मतलब है कि पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो का है।
आपको बता दें कि यह मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड कप के पिछले मैचों की बात करें तो इस मैदान में टीमों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसमें अगर पाकिस्तान की बात करें तो इस मैदान में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच खेला था। मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा और यह मैच भी लो स्कोर का रहा था। मैच में 120 रन बने थे। उन रनों को चेस करने में पाकिस्तान टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
जानिए समीकरण
आपको बता दें कि कनाडा बनाम पाकिस्तान टीम का मुकाबला है। अगर पाकिस्तान की टीम मैच हारती है तो अमेरिका की टीम पाकिस्तान टीम से आगे निकल जाएगी यानी अमेरिका की टीम के प्वाइंट्स ज्यादा हो जाएंगे ऐसे में पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। अगर बारिश की बात करें तो मैच में बारिश होती है तभी पाकिस्तान की टीम नहीं खेल सकेगी।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप