T20World Cup2024: अमेरिका बनाम साउथ अफ्रीका का होगा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट

Share

T20World Cup2024: आज अमेरिका और साउथ अफ्रीका का मुकाबला होगा। यह मुकाबला सुपर 8 स्टेज का पहला मुकाबला है।  दोनों टीमें सुपर 8 मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेंगी। अभी तक वर्ल्ड कप में कई उलट फेर देखने को मिले हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका अमेरिका की टीम को हल्के लेना नहीं चाहेगी। अगर मैदान की बात करे तो यह मैच विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान में स्पिनरों को मदद मिल सकती है।  

अमेरिका की बात करे तो अमेरिका ने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस वर्ल्ड कप में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया है। इस वजह से पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो गया, वहीं अमेरिका सुपर 8 में पहुंच गया। अमेरिका जिस तरह से मैच खेल रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि साउथ अफ्रीका और अमेरिका का मैच रोमांचक होगा। हालांकि साउथ अफ्रीका एक मजबूत टीम है।  साउथ अफ्रीका की टीम में डी कॉक, डेविड मिलर जैसे प्लेयर हैं। इसलिए अमेरिका के लिए उलट फेर करना आसान नहीं होगा।

पिच रिपोर्ट 

यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। इसका मतलब है कि इस मैच में  बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। हालांकि स्पिनरों को भी मदद मिलेगी। अगर  वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले से तुलना करे तो यह पिच अन्य पिचों से काफी बेहतर है। इस पिच में औसत स्कोर की बात करे तो  8. 17 रन प्रति ओवर से बनते हैं। इस मैदान में, जो मैच खेले गए हैं। उन मैचों में बारिश नहीं हुई है।

साउथ अफ्रीका की टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान) डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी,

अमेरिका की टीम

मोनंक पटेल (कप्तान) आरोन जोन्स उप-कप्तान, अली खान, हरमीत सिंह, निसर्ग पटेल, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, नितीश कुमार, नोस्तुश केंजीगे

Chandigarh: कांग्रेस की पूर्व विधायक किरण चौथरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी BJP में हुईं शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *