IND VS ENG: सीरीज का तीसरा मैच खेलेंगे विराट कोहली?

IND VS ENG Test Match
भारत और इंग्लैंड ( IND VS ENG ) के बीच टेस्ट सीरीज मैच में दोनो टीमों का स्कोर 1-1 का रहा। सीरीज के दो मैचों में भारत टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली शामिल नहीं रहे। लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशख़बर सामने आई है। विराट कोहली सीरीज के तीसरे मैच में वापसी कर सकते हैं। भारतीय फैन्स को विराट कोहली का जितना इंतज़ार है, उतना ही खौफ इंग्लैंड के खेमे में भी है।
यह भी पढ़े:Delhi : CM केजरीवाल ने रवाना की तिरुपति बालाजी के लिए 89वीं ट्रेन, बुजुर्गों को दी शुभकामनाएं
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया बयान
विराट कोहली के मैच में वापसी आने को लेकर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान ने बयान जारी करते हुए कहा कि नासिर हुसैन ने कहा है कि तीसरे मैच में जब विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी होगी, तब आखिरी के मैचों में हमें फील्ड पर भारतीय टीम का क्रूर रूप देखने को मिलेगा, जो शुरुआती दो मैच में काफी हदतक मिसिंग था।
क्यों नहीं खेले कोहली दो मैच
सीरीज के दो मैचों में विराट कोहली शामिल नहीं हो सके थे। इसके पीछे उनकी ओर से नीजि कारणों का हवाला दिया गया था। दरअसल विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले है। इस समय कोहली लंदन में हैं। ऐसे में कई जानकारी सामने आ रही है कि कोहली इस समय अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। जिस कारण वह मैच में खेल नहीं पाए। लेकिन सीरीज के तीसरे मैच में अब पूरी उम्मीद की जा रही है कि कोहली इस शानदार मैच का हिस्सा बन सकते हैं।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप