T-20 वर्ल्ड कप: नामीबिया ने आयरलैंड को हराकर रचा इतिहास, सुपर-12 में बनाई जगह

ICC/ Twitter

Share

खेल डेस्क: T-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलट-फेर देखने को मिला है। शारजाह में खेले गए मैच में नामीबिया ने आयरलैंड को हराकर सुपर-12 में जगह बना ली है।

जिसका मतलब है कि आयरलैंड अब वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है।

मौजूदा रैंकिंग के मुताबिक नामीबिया 19वें जबकि आयरलैंड 12वें स्थान पर मौजूद है।

62 रन के स्कोर तक आयरलैंड का एक भी विकेट नहीं गिरा था। लेकिन पॉल स्टरलिंग के 38 रन पर आउट होने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई और महज 125 रन ही बना सकी।

नामीबिया के कप्तान जेरहार्ड इरैसमस ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 53 रन जोड़े। इसके साथ ही कप्तान और डेवि वाइसी के 28 रन की पारी की बदौलत नामीबिया ने 14 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।

ये पहली मर्तबा है जब विश्व रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर मौजूद नामीबिया मेन ड्रा तक पहुंच सकी है।

मैच के बाद ICC ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है वो लम्हा जब इतिहास बना।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्षमण ने ट्विटर पर टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “नामीबिया को बधाई। ये एक गर्व का क्षण है। नीदरलैंड और आयरलैंड को हराना और सुपर -12 में पहली बार जगह बनाने की तारीफ़ होनी चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *