Syria : सीरिया में असद के पतन के बाद, 75 भारतीयों को निकाला गया
Syria : बशर अल असद के पतन के बाद उथल-पुथल के बीच सीरिया से 75 भारतीयों को निकाला गया
सीरिया में बिजली संकट के बीच भारत ने मंगलवार को सीरिया से 75 भारतीय नागरिकों को निकाला। विद्रोही बलों द्वारा राष्ट्रपति बशर अल-असद की सत्तावादी सरकार को हटाए जाने के 2 दिन बाद यह निकासी की गई। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों द्वारा इस अभियान का समन्वय किया गया।
वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौटेंगे।
देर रात जारी बयान में कहा गया, “भारत सरकार ने सीरिया में हाल के घटनाक्रम के बाद आज वहां से 75 भारतीय नागरिकों को निकाला। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी लोग सुरक्षित लेबनान पहुंच गए हैं और वे उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौटेंगे। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है, निकाले गए लोगों में जम्मू-कश्मीर के 44 जायरीन भी शामिल थे, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे। सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वे उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौटेंगे।
भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें
विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। वही विदेश मंत्रालय ने कहा, “सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे दमिश्क में स्थित भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। इसमें कहा गया है कि, “सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रखेगी रविवार को सीरियाई सरकार गिर गई, क्योंकि विद्रोही बलों ने कई अन्य प्रमुख शहरों और कस्बों पर कब्ज़ा करने के बाद दमिश्क पर भी नियंत्रण कर लिया।
राजनीतिक विरोधियों पर क्रूर दमन
अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए और कथित तौर पर विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम एचटीएस द्वारा दमिश्क पर कब्ज़ा करने के बाद रूस में शरण मांगी । इसके साथ ही उनके परिवार के 50 साल के शासन का अंत हो गया। असद का लगभग 14 वर्ष का शासन गृहयुद्ध, रक्तपात और राजनीतिक विरोधियों पर क्रूर दमन से भरा रहा।
सोमवार को विदेश मंत्रालय ने संकेत दिया कि वह सीरिया के घटनाक्रम पर नजर रख रहा है तथा आगे चलकर सीरियाई लोगों के नेतृत्व में शांतिपूर्ण एवं समावेशी राजनीतिक प्रक्रिया की वकालत की।
यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाबी संस्कृति एक व्यापक अवधारणा है : कुलतार सिंह संधवां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप