Sydney : सिडनी के श्री दुर्गादेवी देवस्थानम हिंदू मंदिर जो रात्रिभोज से जुटाता है धन

sydney

sydney

Share

Sydney : सिडनी में है मां दुर्गा का मंदिर जो कि सिडनी दुर्गा मंदिर नाम से जाना जाता है। इस मंदिर के तीन मुख्य देवता है, देनी दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी। सिडनी में हिंदू धर्म की संस्कृति को बनाय रखने के लिए अक्टूबर 2002, में सिडनी में दुर्गादेवी देवस्थानम की स्थापना की गई। इस स्थापना का उद्देश्य यह था कि हिंदू धर्म को बड़ावा दिया जाए, देवी दुर्गा की पूजा करना और हिंदू धर्म के धार्मिक सांस्कृतिक और शैक्षिक मूल्यों का प्रदान किया जाए।

श्री दुर्गादेवी देवस्थानम सिडनी इंक, एक चैरिटी संगठन के तौर पर पंजीकृत था। शुरूआत में यह मंदिर केवल साप्ताहिक आधार पर ही खुलता था। हर शुक्रवार को होमबाश हाई स्कूल में पूजा की जाती थी। अगस्त 2006 में 21 रोज़ क्रिसेंट, रीजेंट्स पार्क में श्री दुर्गादेवी देवस्थानम की स्थापना की गयी थी। इसके बाद 2006 के अंत में उद्घाटन समारोह के साथ तीन देवताओं को मंदिर की भूमि पर लाया गया।

कुंभभिषेकम में शामिल हुए 5000 लोग

इस मंदिर के तीन स्तर है, तहखाना, जमीनी स्तर और अंतिम स्तर। तहखाने में विवाह हॉल और शौक्षिक हॉल है, जमीनी स्तर पर प्रवेश का द्वार और मुख्य कारपार्क है और अंतिम स्तर पर मुख्य मंदिर है। मंदिर ने 7 मई 2017 को अपना पहला महाकुंभाभिषेकम मनाया। यह कुंभभिषेकम लगभग 5000 लोगों द्वारा देखा गया था। सिडनी दुर्गा मंदिर में हिंदू त्योहार नवरात्रि के दौरान दिव्य देवी दुर्गा के सम्मान में पूजा आयोजित करके मनाया जाता है। यह मंदिर प्रतिवर्ष धन संचय रात्रिभोज का आयोजन करता है। इस रात्रिभोज समहारो का उद्देश्य धन जुटा कर मंदिर के निर्माण में उस धन का उपयोग करना है।

यह भी पढे़ं : http://Fiji : श्री शिव सुब्रमण्यम मंदिर की दूसरे देशों से की जाती गणना, जानें इसकी कहानी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें