‘वित्त मंत्री ब्रीफकेस लेकर जाएंगी और फोटो आएगी…’, बजट के एक दिन पहले बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi targeted : आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। कल वह आम बजट पेश करेंगी। बजट के एक दिन पहले राहुल गांधी ने बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि फोटो में आपको एक भी दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग या अल्पसंख्यक नहीं दिखेगा। कल बजट बनाने वाले 90 अधिकारी हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, कल आप देखेंगे कि वित्त मंत्री ब्रीफकेस लेकर जाएंगी और फोटो आएगी। फोटो में आपको एक भी दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग या अल्पसंख्यक नहीं दिखेगा। कल बजट बनाने वाले 90 अधिकारी हैं। 90 में से 3 अधिकारी ओबीसी वर्ग के हैं, आपकी आबादी 50 प्रतिशत है और कल अगर बजट में 100 रुपए बांटे जाएंगे तो आपके अधिकारी सिर्फ 5 रुपए का निर्णय लेंगे।
दरअसल, सर्वेक्षण में है कि कुल आपूर्ति के नजरिए से, वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) में भी वित्त वर्ष 2025 में 6.4 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान है। इसके साथ ही बताते चलें कि सर्वेक्षण के मुताबिक, हर सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
यह भी पढ़ें : सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, शरीफुल ही निकला सैफ का हमलावर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप