Raghav Chadha की संसद सदस्यता बहाल.. क्या बोले AAP के सांसद ?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा PC: ANI
Raghav Chadha Suspension Revoked: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Rajyasabha MP Raghav Chadha) की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई है.
सोमवार को राज्यसभा में प्रस्ताव पास कर निलंबन वापस लिया गया.
राघव ने ट्वीट कर दी जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर राघव चड्ढा ने कहा, “11 अगस्त 2023 को मुझे राज्यसभा से सस्पेंड किया गया था, यानी कि भारत की संसद से निलंबित किया गया था. अपने सस्पेंशन को समाप्त कराने के लिए और फिर से संसद के अंदर जाकर आपकी आवाज उठाने के लिए मुझे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा.”
“अपने निलंबन के संदर्भ में एक याचिका मैंने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी, कोर्ट ने उसका संज्ञान लिया और उसमें हस्तक्षेप किया. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मेरी सस्पेंशन समाप्त हुई.”
भवन में हुआ प्रस्वत पारित
उन्होंने कहा, “आज संसद भवन के भीतर एक प्रस्ताव लाकर मेरे सस्पेंशन को खत्म किया गया. करीब 115 दिनों तक मुझे सस्पेंड रखा गया. 115 दिनों तक मैं आपकी आवाज संसद के अंदर नहीं उठा सका, आपके सवाल सरकार से नहीं पूछ सका, आपके हक की आवाज नहीं उठा सका. जो जवाब आप सरकार से चाहते थे वो नहीं ला सका.”
अगस्त में दिल्ली सेवा विधेयक से संबंधित प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राघव चड्ढा पर पांच सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें निलंबन का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: J&K: चुनावों को लेकर क्यों बोले फारुक़.. ‘हम भी भारत का हिस्सा’ ?