सुशील मोदी का इंडी गठबंधन पर वार, बोले…मिलकर चुनाव लड़ते तो भी देखनी पड़ती हार

Sushil to I.N.D.I. Alliance
Sushil to I.N.D.I. Alliance: भाजपा सासंद सुशील मोदी ने इंडी गठबंधन (I.N.D.I. Alliance) पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि गठबंधन को छह दिसंबर को होने वाली बैठक इसलिए निरस्त की गई क्योंकि आधा दर्जन नेताओं ने मीटिंग में आने से इनकार कर दिया था। वह बोले हम इसे घमंडिया गठबंधन बोलते हैं। कांग्रेस का घमंड उनके सहयोगी दलों ने ही चकनाचूर कर दिया।
Sushil to I.N.D.I. Alliance: बोले, अखिलेश और नीतीश को गलतफहमी
उन्होंने कहा इंडी गठबंधन के लोग आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ी इसलिए हार गई। हम लोगों का सहयोग नहीं लिया गया। मैं कहता हूं नीतीश कुमार और अखिलेश यादव ये भूल जाते हैं कि मिलकर चुनाव लड़ते तो भी यही परिणाम होता। इनको गलतफहमी है।
‘नेता बयान देते हैं, नीतीश इनकार करते हैं’
सुशील मोदी बोले, नीतीश जी तो मध्यप्रदेश में चुनाव लड़ने गए थे। दस सीटों पर चुनाव लड़े। क्या हालत हुई उनकी पार्टी की। कहीं 200 तो कहीं 400 वोट मिले। केवल एक सीट पर 2000 वोट मिले। नीतीश पर तंज कसते हुए कहा. जो अपनी पार्टी को बिहार में 44 सीट नहीं जिता सकते, मध्यप्रदेश में अपने पार्टी को कुल मिलाकर 5000 वोट नहीं दिला सकते उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की जा रही है। उनके नेता बयान दे रहे हैं। दूसरी ओर नीतीश कहते हैं कि मैं कोई दावेदार नहीं हूं।
Sushil to I.N.D.I. Alliance: ‘मन में है उम्मीदवार बनने की इच्छा’
उन्होंने पूछा अशोक चौधरी, विजय चौधरी और संजय झा अपने मन से बयान दे रहे हैं क्या। एक ओर बयान दिलवाते हैं नारा लगवाते हैं। मन के भीतर है कि मैं उम्मीदवार बन जाऊं, संयोजक बन जाऊं। उन्होंने नीतीश से पूछा आपकी हैसियत क्या है। आपका प्रभाव क्या है ।इसका आकलन होगा। बिहार में मुश्किल से 44 सीट जीते वो भी नरेंद्र मोदी गए थे इसलिए।
‘हमारे लिए आसान होगा रास्ता’
वह बोले, ऐसे लोगों का प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनना हमारे हित में है। ऐसे लोग प्रधानमंत्री पद के दावेदार बनेंगे तो हमारा रास्ता आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: सशस्त्र सेना झंडा दिवसः देश के सैनिकों की कुर्बानियां अमर- सीएम नीतीश कुमार