Bihar: पटना के सिटी इलाके में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर

Fire in Patna
Fire in Patna: बिहार की राजधानी पटना के सिटी इलाके में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया. बताया गया कि आग कबाड़ के एक गोदाम में लगी है. अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है.
राजधानी के सिटी इलाके में भीषण आग लग गई. कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग से आसपास के इलाकों में भी खलबली मच गई. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. बताया गया कि दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश जारी है. अभी इस आग से लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आ रहा है. बाईपास थाना क्षेत्र के शिवलोक नगर की घटना बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार फिलहाल आग काबू में हैं.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Kaimur: हाथ पर लिखा मोबाइल नंबर, नाम, सुआरा नदी के पास बेहोश मिली युवती, होश आने पर बताया ये…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप