अमीर बनने का अंधविश्वास ! केरल के दंपत्ति ने पैसों के लिए दो महिलाओं की चढ़ाई बलि

केरल के पथानामथिट्टा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी दहल जाएंगे। दरअसल मामला ये बताया जा रहा है कि एक कपल ने घर में समृद्धि पाने के लिए एक कपल ने दो महिलाओं की बलि चढ़ा दी है। आरोप है कि बलि के बाद तिरुवल्ला क्षेत्र में एलंथूर गांव में दफनाया गया था। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को अरेस्ट किया है।
केरल के सीनियर अधिकारी ने बताया कि एर्नाकुलम जिले की दो महिलाएं रोजलिन और पद्मा का अपहरण जून और सितंबर लापता होने की सूचना मिली थी। पुलिस को पता चला है कि पहले उनका अपहरण किया गया फिर बलि चढ़ा दी गई।
कोच्चि शहर के पुलिस कमिश्नर सीएच नागराजू ने कहा कि दो महिलाओं की हत्या बलि देने के लिए की गई। उन्होंने कहा कि यह बहेद पेंचिदा केस है। जांच चल रही है। कई परतें सामने आएंगी उन्होंने कहा कि दोनों महिलाओं का शव निकाला जाएगा और फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी उन्होंने कहा कि इस मामले में अरेस्ट किए गए कपल ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह आर्थिक रूप से परेशान था और इसी को दूर करने के लिए दोनों की बलि दी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी की पहचान भगवल सिंह और उनकी पत्नी लैला के रूप में हुई है। कपल पथानामथिट्टा जिले के अरनुमला में रहते हैं और घर में ही मसाज सेंटर चलाते हैं। पुलिस कमिश्रनर ने कहा कि यह बेहद सनसनीखेज मामला है। हमारी टीम अभी इस पर काम कर रही है। अभी कुछ भी साफ-साफ कह पाना मुश्किल हैं। इस केस में अभी कई बातें सामने आनी बाकी है।
पुलिस ने शिहाब को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को पूरी बात बता उसी के बयान पर पुलिस ने कपल को अरेस्ट किया। यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोग बेहद डर गए हैं।