इस दिन होगी सनी देओल की जाट रिलीज, फिल्म निर्देशक ने कहा “एक बड़े उत्सव जैसा…”

Sunny Deol
Sunny Deol: सनी देओल की आगामी एक्शन फिल्म ‘जाट’ की रिलीज डेट का ऐलान शुक्रवार को किया गया। तेलुगू निर्देशक और अभिनेता गोपीचंद की यह फिल्म 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “सभी के पसंदीदा एक्शन स्टार सनी देओल एक धमाकेदार फिल्म के साथ लौट रहे हैं। ‘जाट’ 10 अप्रैल को हिंदी, तेलुगू और तमिल में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बड़े उत्सव जैसी होगी।”
फिल्म के निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने भी इस उत्साह को साझा किया और कहा, “सनी देओल बिना किसी रोक-टोक के धमाकेदार एक्शन के साथ वापस आ रहे हैं। फिल्म हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी।”
फिल्म स्टारकास्ट
‘जाट’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि 10 अप्रैल को प्रभास की ‘द राजा साब’ और 11 अप्रैल को अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ भी रिलीज हो रही है। इन फिल्मों का बजट क्रमशः 200 करोड़ और 100 करोड़ के करीब बताया जा रहा है।
फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। इसके संगीत का जिम्मा तेलुगू इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार थमन ने संभाला है, जबकि सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने की है। शोबी पॉलराज ने फिल्म के डांस सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया है।
फिल्म की कहानी पांच लेखकों की टीम ने मिलकर तैयार की है। स्टंट दृश्यों को देश के चार प्रमुख एक्शन डायरेक्टर्स – राम-लक्ष्मण, वी वेंकट, पीटर हेन और अनल अरासु ने डिजाइन किया है।
सनी देओल के पास ‘जाट’ के अलावा ‘बॉर्डर 2’ और ‘लाहौर 1947’ जैसी बड़ी फिल्में भी हैं, जो उनके प्रशंसकों के लिए खुशी का कारण बनेंगी।
यह भी पढ़ें : अमेरिका में 20 फरवरी की जन्मसिद्ध अधिकार की समय-सीमा से पहले भारतीय दम्पति करा रहे सी-सेक्शन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप