Sunny Deol On Father kissing Scene: धर्मेंद्र-शबाना के लिपलॉक पर Sunny Deol ने ऐसे किया रिएक्ट, बोले – ‘मेरे पिता कुछ भी…’

धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर बोले सनी देओल
Sunny Deol On Father kissing Scene: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लेकिन फिल्म से ज्यादा चर्चे शबाना आजमी और धर्मेंद्र के किसिंग सीन के हो रहे है। अब इसपर सनी देओल का रिएक्शन भी सामने आया है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। जहां फिल्म में रणवीर और आलिया की एक्टिंग की तारीफ हो रही है तो वहीं दूसरी ओर 87 साल के धर्मेंद्र द्वारा शबाना आजमी के किसिंग सीन की भी खूब चर्चा हो रही है। जिसे लेकर धर्मेंद्र को ट्रोल किया जा रहा है। वहीं अब धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल का पिता के किसिंग सीन पर रिएक्शन सामने आया है।
पिता के किसिंग सीन पर क्या बोले सनी पाजी
जब एनडीटीवी से बातचीत के दौरान सनी देओल से ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर सवाल किया गया तो सनी ने जवाब दिया कि मेरे पिता एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जो कुछ भी कर सकते हैं। सनी ने कहा, ‘मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं और मैं कहता हूं कि वो एकमात्र एकट्र हैं जो ये कर सकते हैं। फिल्म इतनी देखता नहीं हूं मैं, मैं खुद की फिल्में भी ज्यादा नहीं देखता।‘
‘पिता से कैसे कर सकता हूं किसिंग सीन पर बात’
सनी ने कहा कि किसिंग सीन को लेकर अबतक उन्होंने अपने पिता से कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में अपने पिता से कैसे बात कर सकता हूं। वो एक ऐसे व्यक्तित्व हैं जो सबकुछ अपने साथ रख सकते हैं।’
ये तो मेरे दाएं हाथ का काम – धर्मेंद्र
जब मुबंई में इस फिल्म से जुड़े एक इवेंट में रणवीर सिंह ने धर्मेंद्र से उनके किसिंग सीन पर बात करने के लिए कहा, जिस पर धर्मेंद्र ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा था, दुर्भाग्य से मैं फिल्म के प्रीमियर में शामिल नहीं हो सका, लेकिन मुझे फैंस के काफी मैसेज मिले हैं, मैंने बोला, यार ये तो मेरे दाएं हाथ का काम है।’ धर्मेंद्र की इस बात को सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई, तभी उन्होंने कहा- बाएं हाथ से भी करवाना है, वो भी करवा लो।’
वहीं जब करण जौहर से इस सीन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया शबाना जी एक मास्टर अदाकारा हैं। इस सीन को लेकर कोई बहस नहीं थी, किसी ने कोई सवाल नहीं किया. धरमजी ने कहा – हां ठीक है..करना है इस सीन को. दो महान दिग्गज थे, जिन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ परफॉर्म किया। कोई सवाल नहीं पूछा गया. उन्हें स्क्रीन पर देखना एक अच्छा एक्सपीरियंस था।
ये भी पढ़ें: Sunny Deol ने ये क्या कह दिया सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर, उन्हें जीने दो वो सही हैं या…