सुल्तानपुर: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, कोर्ट मैरिज कर प्रेमी फरार, चार दिन से प्रेमिका खड़ी है घर के बाहर

Share

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक युवक ने शादीशुदा महिला से मुंबई में कोर्ट मैरिज किया। फिर निकाह किया और अंत में उसे मुंबई में छोड़कर फरार हो गया। पति को ढूंढते हुए पीड़िता सुसराल पहुंची तो चार दिनों से सुसराल के बाहर रात काट रही है। आज अपनी आप बीती बताने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के पास पहुंची। तो एसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

दरअस्ल जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि मुंबई की रहने वाली रेखा बेगम प्राइवेट जॉब करती थी। वो मूल रूप से कोलकत्ता की रहने वाली है। इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर डाला करती थी, जिसमें उसकी मुलाकात नासिक में काम करने वाले मोहम्मद हारून से हो गई। कुछ दिनों में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। ये सिलसिला ढाई सालों तक चला। रेखा की मानें तो उसे पता चला कि हारून के घर वाले उसकी शादी करने वाले हैं तो वो उससे अलग हो गई। फोन बंद कर लिया तो हारून उससे खोज कर मिला और कहा शादी नहीं करोगी तो मैं ज़हर खाकर जान दे दूंगा।

इसके बाद 22 अगस्त 2023 को मुंबई में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर निकाह कर डाला। वहां से करीब एक सप्ताह बाद हारून उसे लेकर सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना अंतर्गत शहजौरा अलियाबाद अपने गांव ले आया। दोनों यहां सप्ताह भर तक रहे। उसके बाद हारून रेखा को लेकर मुंबई गया। फिर उसे वहां छोड़कर फरार हो गया। रेखा ने प्रेमी हारून को काफी तलाशा, जब वो वहां नहीं मिला तो करीब 4 दिन पूर्व वो सुल्तानपुर स्थित उसके पैतृक गांव पहुंची। रेखा का आरोप है कि हारून का मोबाइल बंद है और परिवार वाले उसे नजर बंद किए हैं। यही नहीं, रेखा का ये भी आरोप है कि हारून के माता-पिता व बहन आदि उसे घर में भी नहीं घुसने दे रहे हैं। उनका कहना है कि दहेज लेकर आओ तब घर में जगह मिलेगी। रेखा ने बताया कि यहां हमें बाहर सड़क पर ही रहना पड़ रहा। हम थाने गए, चौकी गए डायल 112 से मदद मांगा लेकिन सब ये कह रहे हैं कि मुंबई जाकर मुकदमा दर्ज कराओ।

एसपी सोमेन बर्मा ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया और मीडिया को बताया तो मामला संज्ञान में आया है। पीड़िता ने शिकायती पत्र दिया है, जिसके आधार पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला फिलहाल आपसी विवाद का लग रहा है।

रिपोर्ट – ब्रजेश श्रीवास्तव, संवाददाता, सुल्तानपुर

ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर: प्रेमिका ने प्रेमी को बना डाला हत्यारा, पढ़ें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें