Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: कांग्रेस विधायक को आया धमकी भरा कॉल! ऑडियो वायरल
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी(Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case ) की हत्या कर दी गई थी। अब तक इस मामले में पुलिस की ओर से मुजरिम को पकड़ने की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इस हत्या के बाद से ही प्रदेश की पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े हुए हैं।
गोगामेड़ी के समर्थकों ने लगाया आरोप
अब इस मामले में गोगामेड़ी के समर्थकों द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पूर्व में ही जान से मारने की धमकी दी गई थी। लेकिन बावजूद उसके उन्हें पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी गई। वहीं अब इस हत्या के मामले के बाद एक और ऐसा मामला सामने आया है। जिसने पुलिस को और अधिक सतर्क होने पर मजबूर कर डाला है।
कांग्रेस विधायक को मिली धमकी
इस हत्या मामले के बाद अब कांग्रेस के एक विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है। यह जानकारी उस समय सामने आई जब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का मामला ठीक तरह से सुलझा नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर बालोतरा जिले की बायतु विधानसभा सीट से जीते कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली है।
कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकी
बताया जा रहा है कि बाड़मेर जिले से एक विधायक को गोली मारने की धमकी देने की खबर सामने आई है. यह धमकी बाड़मेर जिले के बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को मिली है। इसका एक ऑडियो इस समय सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरे पास इतना पुदीना औकात नहीं है कि मैं पिस्टल लाकर हरीश चौधरी को गोली मार संकू. मुझे पिस्टल लाकर दो, मैं हरीश चौधरी को गोली मार दूंगा।
अलर्ट में है कांग्रेस विधायक
वहीं अब इस धमकी भरे ऑडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस विधायक सतर्क हो गए हैं। वहीं इस मामले में चौधरी ने धमकी भरे ऑडियो की जानकारी बालोतरा एसपी हरिशंकर प्रसाद को फोन से दी है। आपको बता दें कि हरीश चौधरी को पहले ही वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई हैं।
यह भी पढ़े:Hi Nanna Release: आज ही हुई थिएटर में रिलीज, अब इस OTT पर रिलीज की तैयारी
Tags: हिन्दी ख़बर | Rajasthan News |