Sudarsan Pattnaik: सुदर्शन पटनायक ने रूस में रचा इतिहास, जीता गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार
Sudarsan Pattnaik: भारत के लोकप्रिय सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को रूस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार जीता.
21 कलाकारों ने लिया था हिस्सा
बता दें कि रूस के पेंट पीटर्सबर्ग में 4 से 12 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय सैंड स्क्ल्पचर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें विश्व के 21 कलाकारों ने हिस्सा लिया. वहीं इस चैंपियनशिप में भारत के लोकप्रिय सैंड कलाकार सुदर्शन पटनायक ने जीत हासिल की है. बता दें कि भारतीय सैंड कलाकार सुदर्शन पटनायक चैंपियनशिप में 12 फुट ऊंची मूर्ति बनाई थी जिसमें एक रथ और भगवान जगन्नाथ को उनके भक्त बलराम दास के साथ दर्शाया गया था. बलराम दास 14वीं सदी के प्रसिद्ध ओडिया कवि थे. वहीं, मास्को स्थित भारतीय दूतावास ने इस चैंपियनशिप में जीत हासिल करने पर पटनायक को बधाई दी.
नवीन पटनायक ने शेयर की तस्वीरें
सैंड कलाकार नवीन पटनायक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, मैंने महाप्रभु जगन्नाथ के रथ और उनके भक्त बलराम दास की 12 फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाकर सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में अंतर्राष्ट्रीय रेत मूर्तिकला चैम्पियनशिप/महोत्सव में स्वर्ण पदक के साथ गोल्डन सैंड मास्टर पुरस्कार जीता है.
ये भी पढ़ें- RBI Deputy Governor: 2031 तक भारत दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप